छत्तीसगढ़
राहुल के लिए युद्धस्तर पर जारी है रेस्क्यू कार्य

जांजगीर के पिहरिद में रेस्क्यू टीम पूरी रात काम पर लगी रही। राहुल को गहरे गड्ढे से निकाला जा रहा।
बोरवेल तक सुरंग बनाने पोकलेन और ड्रिलिंग मशीन से रैम्प तैयार किया जा रहा है
राहुल ने रात 3 बजे फ्रूटी, केला और ओआरएस का घोल लिया है
अभी जूस ले रहा है
गुजरात से रोबोटिक्स की टीम पहुंचने वाली है
सीएम भूपेश बघेल रात भर राहुल की रेस्क्यू की जानकारी लेते रहे हैं