rg kar medical college: कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमे रेप के बाद हत्या किए जाने की बात है. इसकी जानकारी पुलिस ने दी. सरकारी अस्पताल में शुक्रवार (09 अगस्त) को एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था।
rg kar medical college: ताला पुलिस थाने में इसपर मामला दर्ज कर लिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘यह निश्चित तौर पर कोई आत्महत्या का मामला नहीं है. महिला की यौन उत्पीड़न की वारदात के बाद हत्या की गई थी.’
रिपोर्ट में क्या पता चला ?
रिपोर्ट के अनुसार, महिला के गुप्तांग में से खून आ रहा था और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे थी. रिपोर्ट में यह कहा गया है, ‘उसकी दोनों आंखों तथा मुंह पर से खून बह रहा था, चेहरे और नाखून पर चोट के जख्म दिख रहे थे. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाएं हाथ और होंठों पर भी गंभीर चोटे थी।
कब हुई ये वारदात ?
rg kar medical college: कोलकाता पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अपराध तड़के तीन से छह बजे के दौरान हुई . उन्होंने बताया, ‘उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी. शायद पहले उसका गला घोंटा गया. पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट का हम इंतजार कर रहे हैं, जिससे अपराधियों की पहचान करने में हमको मदद मिलेगी.’
एसआईटी का गठन
अपराध की जांच के लिए कोलकाता पुलिस की ओर से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. इससे पहले शुक्रवार को एक परास्नातक प्रशिक्षु (पीजीटी) महिला चिकित्सक का सरकारी अस्पताल के ‘सेमिनार हॉल’ में अर्ध निर्वस्त्र शव मिला था. मृत मिली प्रशिक्षु चिकित्सक छाती रोग चिकित्सा विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी जो कि गुरुवार (08 अगस्त) की रात ड्यूटी पर थी.