बड़ी खबरेंराष्ट्र

लद्दाख में नदी का अचानक बढ़ गया जलस्तर कई जवानों की मौत

लद्दाख में एक नदी में अभ्यास कर रहे जवानों की मौत की खबर आ रही है.  नदी में टैंक के साथ जवान अभ्यास कर रहे थे तभी अचानक जलस्तर बढ़ गया तेज बहाव में पांच जवान बह गए. जानकारी के मुताबिक एक शव ही बरामद किया जा सका है. वहीं बाकी के जवानों के शव भी अब तक नहीं मिले हैं.

नदी से टी-72 टैंक को निकाला गया है. घटना एलएसी के पास ही न्योमा चुशुल इलाके की है. बताया गया कि रक्षा अधिकारी टैंक को नदी पार कराने की एक्सरसाइज कर रहे थे. तभी अचानक नदी में सैलाब आ गया. पांच जवानों की मौत के अलावा कई के घायल होने की भी सूचना है. सेना के अधिकारियों का कहना है कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में यह नदी है जिसमें अभ्यास से पहले पानी ज्यादा नहीं था.

अधिकारीयों का कहना है कि राहत और बचाव का काम तत्काल शुरू कर दिया गया है. बाकी चार जवानों के शवों का भी तलाशी अभियान चलाया गया है.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
Abdu Rozik की टूटी शादी,जाने क्या है कारण? उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ?