
नई दिल्ली. पुलिस जांच के दौरान साक्षी की ऑडियो चैट सामने आई है. इंस्टाग्राम पर हुई इस चैट में साक्षी और साहिल के अलावा एक चैट दोस्त नीतू के साथ भी है. इसमें साक्षी नीतू को बताती है कि उसके परिवार वालों ने उससे मोबाइल ले लिया है. इस चैट में कुछ बातें कोड में भी कही गई हैं. पुलिस ने इसे फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है.
साक्षी के माता-पिता उसे दोस्तों को लेकर अक्सर समझाते थे. वे साक्षी को बेवजह घर से निकलने के लिए मना करते थे. इस चैट के मुताबिक पहला मैसेज साक्षी का ही है. उसने साहिल को हाय लिखने के साथ कागज पर कुछ कोड में लिखकर उसकी फोटो खींची है. 6 अप्रैल के पहले साक्षी ने दूसरे एकाउंट से साहिल से बात की थी, लेकिन वह किसी कारण से बंद हो गया तो उसने नया एकाउंट बनाया.
साहिल की रिमांड बढ़ाई आरोपी साहिल की रिमांड अदालत ने तीन दिन के लिए बढ़ा दी है. सुरक्षा कारणों से गुरुवार को आरोपी को ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया था. पुलिस के मुताबिक, साक्षी के शरीर पर जख्म के 34 निशान थे.