Salaam Venkey Trailer Out: साल के मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट में से एक, काजोल (Kajol) स्टारर ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venkey )का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर चिल्ड्रेन्स डे (Childrens Day) पर मुंबई में स्पेशल इवेंट में लॉन्च किया गया. ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित बताई जा रही है. जिसमें एक मां अपने बेटे के सामने आने वाली हर चुनौती से लड़ती है और उसे लाइफ को पूरी तरह से जीने में मदद करती है.
फिल्म का ट्रेलर है बेहद इंप्रेसिव
रेवती द्वारा निर्देशित, ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर काफी इंप्रेसिव है. ट्रेलर में काजोल (Kajol) एक मां के रोल में हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम सुजाता है. वहीं एक्टर विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) को वेंकटेश उर्फ वेंकी के रूप में दिखाया गया है. जो फिल्म में काजोल के बेटे बने हैं. मां-बेटे फिल्म में स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं.
फिल्म के बारे में बात करते हुए, वेटरेन एक्ट्रेस और फिल्म मेकर रेवती कहती हैं, “सलाम वेंकी एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो मेरे दिल के बेहद करीब है. मैंने हमेशा माना है कि मां ही असली हीरो होती हैं और सलाम वेंकी के जरिये, एक ऐसी ही मां की अविश्वसनीय सच्ची कहानी और अपने बेटे के लिए उसके बिना शर्त प्यार को बताने में सक्षम होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है.”
वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजोल कहती हैं, “मुझे लगता है, मैं सलाम वेंकी में सुजाता की भूमिका निभाने के लिए बहुत लकी हूं और रेवती ने इसे डायरेक्ट किया है. जिस दिन से मैंने फिल्म के आइडिया के बारे में सुना, इसने मेरे दिल को बहुत गहराई से छुआ और मुझे पता था कि मैं निश्चित रूप से इस अमेजिंग स्टोरी का हिस्सा बनना चाहती हूं. ”
काजोल और विशाल जेठवा के अलावा, फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कनेक्टिकट मीडिया द्वारा प्रेजेंट और BLIVE प्रोडक्शंस और RTAKE स्टूडियोज के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित, ‘सलाम वेंकी’ रेवती के डायरेक्शन में बनी है और ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.v