लॉरेंस की हिट लिस्ट में है सलमान खान का नाम

नई दिल्ली . बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उन 10 मुख्य लक्ष्यों की सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खत्म करने की योजना बनाई थी. सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर शगुनप्रीत भी उनके निशाने पर था. कुख्यात अपराधी लॉरेंस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सामने यह कबूल किया है.
एनआईए अधिकारियों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वर्ष 1998 में सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया. इसे बिश्नोई समुदाय पवित्र मानता है. गैंगस्टर समुदाय की आहत भावनाओं का बदला लेने के लिए अभिनेता को मारना चाहता था. बिश्नोई ने बीते दिसंबर में एनआईए के सामने यह कबूल किया था.
इस साल 11 अप्रैल को सलमान खान को एक धमकी भरी कॉल भी आई थी. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. वहीं सलमान खान से जुड़ा एक धमकी भरा पत्र भी मिला था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी की कर दी थी. मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के कार्यालय को कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है.
लॉरेंस बिश्नोई ने अपने कबूलनामे में कहा कि उसके निशाने पर सिद्धू मूसेवाला का पूर्व मैनेजर शगुनप्रीत भी है. शगुनप्रीत पर लॉरेंस के करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा के हत्यारोपियों को पनाह देने का आरोप है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गोल्डी बराड़ ने दावा किया था कि उसने विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लिया है. बिश्नोई ने एनआईए के सामने कबूल किया कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या के विकास सिंह ने गिरोह के गुर्गों को बाद में शरण दी.
अमेरिका से मंगवाई थी जिगाना पिस्तौल
लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया है कि उसने वर्ष 2021 में कुख्यात गोगी गिरोह के लिए गोल्डी बराड़ के माध्यम से अमेरिका से दो जिगाना पिस्तौल खरीदी थीं. इंटेलिजेंस एजेंसियों को शक है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में इसी जिगाना पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है जिसे लॉरेंस बिश्नोई ने मुहैया करवाई थी.
ये लोग भी हिट लिस्ट में शामिल
लॉरेंस की टारगेट लिस्ट में बंबीहा गैंग का प्रमुख सुखप्रीत सिंह, गैंगस्टर लक्की पटियाल, विक्की गौंडर गैंग का गुर्गे रम्मी मसाना, मनदीप धालीवाल, गैंगस्टर कौशल चौधरी, गैंगस्टर अमित डागर का नाम शामिल है. लॉरेंस ने बताया कि रम्मी मसाना से उसे अपने भाई अमनदीप की हत्या का बदला लेना है.