PoliticalNational

समाजवादी पार्टी की बैठक में धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से बचने की नसीहत दी

समाजवादी पार्टी ओबीसी वोट बैंक को पुख्ता करने के लिए जातिगत जनगणना व आरक्षण को मुद्दा बनाएगी. वहीं उसने अपने नेताओं को धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से परहेज करने की नसीहत दी है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा व कांग्रेस को एक जैसा बताते हुए अब ममता बनर्जी के साथ ही तीसरे मोर्चे के गठन में अपनी भूमिका का संकेत दिया है. अखिलेश ने कहा कि देश बचाने के लिए भाजपा को मिल कर शिकस्त देंगे. कोलकाता में शनिवार को शुरू हुई सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह संदेश निकला. पार्टी ने तय किया है कि वह अतिपिछड़ी जातियों की गोलबंदी अपने पक्ष में करने के लिए विशेष ध्यान देगी. जातिगत गणना की मांग कर भाजपा को घेरेगी. कार्यकारिणी की बैठक कई वक्ताओं ने कहा कि किसी धर्म, पुस्तक, संतों व धार्मिक आयोजनों पर कोई टीका टिप्पणी न की जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!