समाजवादी पार्टी की बैठक में धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से बचने की नसीहत दी

समाजवादी पार्टी ओबीसी वोट बैंक को पुख्ता करने के लिए जातिगत जनगणना व आरक्षण को मुद्दा बनाएगी. वहीं उसने अपने नेताओं को धार्मिक मुद्दों पर बयानबाजी से परहेज करने की नसीहत दी है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा व कांग्रेस को एक जैसा बताते हुए अब ममता बनर्जी के साथ ही तीसरे मोर्चे के गठन में अपनी भूमिका का संकेत दिया है. अखिलेश ने कहा कि देश बचाने के लिए भाजपा को मिल कर शिकस्त देंगे. कोलकाता में शनिवार को शुरू हुई सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह संदेश निकला. पार्टी ने तय किया है कि वह अतिपिछड़ी जातियों की गोलबंदी अपने पक्ष में करने के लिए विशेष ध्यान देगी. जातिगत गणना की मांग कर भाजपा को घेरेगी. कार्यकारिणी की बैठक कई वक्ताओं ने कहा कि किसी धर्म, पुस्तक, संतों व धार्मिक आयोजनों पर कोई टीका टिप्पणी न की जाए.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button