Sambhal violence: सम्भल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाया है। पार्टी ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी साझा की है।
सपा ने उत्तर प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि वह मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दे। बता दें कि 24 नवंबर को संभल के जामा मस्जिद में एक सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव किया गया और आगजनी की गई।
सपा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “संभल में हुई हिंसा में भाजपा सरकार और प्रशासन की नाकामी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को समाजवादी पार्टी 5-5 लाख रुपये की सहायता देगी। यूपी सरकार को चाहिए कि वह मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा दे।”
Sambhal violence: संभल दौरा रद्द
सपा का संभल दौरा स्थगित समाजवादी पार्टी ने अपने प्रतिनिधि मंडल का संभल दौरा भी स्थगित कर दिया है। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में 15 सदस्यीय सपा प्रतिनिधि मंडल आज संभल जाने वाला था। इस दौरे में प्रतिनिधि मंडल वहां के हालात की जांच करता और रिपोर्ट पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को सौंपता। लेकिन सुबह से ही पुलिस और प्रशासन ने सपा नेताओं को उनके-अपने क्षेत्रों में रोक रखा।
सपा सांसद रुचि वीरा ने इस पर बयान दिया, “पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर हम संभल जाने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर रहे हैं।”