राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आज स्थापना दिवस है. साल 1925 में दशहरा के दिन ही महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस की स्थापना हुई थी. नागपुर के रेशम बाग में संघ का वार्षिक विजयादशमी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया.
शक्ति ही शांति का आधार
भागवत ने कहा कि शक्ति ही शांति का आधार है. उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत की आहट हो रही है. विश्व में भारत की बात सुनी जा रही है. आत्मा से ही आत्मनिर्भरता आती है. विश्व में हमारी प्रतिष्ठा और साख बढ़ी है. जिस तरह से हमने श्रीलंका की मदद की. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हमारे रुख से पता चलता है कि हमें सुना जा रहा है.
मोहन भागवत ने कहा कि जनसंख्या को संसाधनों की आवश्यकता होती है. यदि यह बिना संसाधनों का निर्माण किए बढ़ता है, तो यह एक बोझ बन जाता है. एक और दृष्टिकोण है जिसमें जनसंख्या को एक संपत्ति माना जाता है. हमें दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सभी के लिए जनसंख्या नीति पर काम करने की जरूरत है.