न्यूयॉर्क. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 9/11 आतंकी हमलों की 21वीं बरसी के मौके पर न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले की अंतरिक्ष से ली गई तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की. यह तस्वीर ऑपरेशन-3 के कमांडर फैंक कल्बर्टसन द्वारा ली गई थी, जो हमलों के समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद थे.
इस तस्वीर में धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. अमेरिका में हुए इस हमलों में तकरीबन 3,000 लोग मारे गए थे. नासा ने त्रासदी की फोटो साझा करते हुए लिखा, यह हमला एक राष्ट्रीय त्रासदी था. जिसमें कई लोगों की सांसें थम गईं और इससे अमेरिका का बहुत बड़ा नुकसान हुआ था. इस घटना से अमेरिकी संस्कृति में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव आए है. हर साल हम इस त्रासदी को याद करते हैं. 11 सितंबर रविवार को इस हमले को 21 साल पूरे हो गए. जैसे ही अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री को हमलों के बारे में पता चला, उन्होंने तस्वीरों में घटना का दस्तावेजीकरण करना शुरू कर दिया था.