बच्चों से भरी स्कूल बस गड्ढे में गिरी, गंभीर हादसा टला ..
बच्चों से भरी स्कूल बस गड्ढे में गिरी, गंभीर हादसा टला ..

न्यूज़ डेस्क : इस वक़्त की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां बिलासपुर में स्कूल वैन में आग लगने के बाद जशपुर में स्कूली बच्चों से भरी बस गड्ढे में गिर गयी।जानकारी के अनुसार राहगीरों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। हादसा इतना जोरदार था कि कई स्कूली बच्चे खिड़की टूटकर बाहर गिर पड़े। संयोग ठीक था को बड़ी अन्होंने नहीं हुई। लेकिन कुछ बच्चों को चोट जरूर आयी है। घटना कांसाबेल थाने के हथगड़ा की बतायी जा रही है।