
नई दिल्ली. शकूरपुर में बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर ऐप आधारित फूड कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय का सिर फोड़ दिया. युवक के गंभीर रूप से घायल होने पर बदमाशों ने उसकी स्कूटी लूट ली.
नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात हुई इस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय कमल परिवार के साथ विशाल एन्क्लेव में रहता है. कमल ने बताया कि वह रात 11 बजे फूड का ऑर्डर देकर वापस लौट रहा था. ब्रितानिया चौक के पास पीछे से किसी ने उसके सिर पर वार कर दिया.
इससे वह सड़क पर गिर गया. इसके बाद उसकी पिटाई कर बदमाश स्कूटी लेकर भाग गए. किसी तरह उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.