सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री समेत कई हस्तियों को राखी भेजी

अपने मुल्क पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर पूरी तरह हिन्दुस्तानी रंग में रंग चुकी है. 15 अगस्त और हरियाली तीज मनाने के बाद के बाद अब वह राखी की तैयारी में जुट गई है. सीमा हैदर ने पीएम मोदी को ‘भाई’ बताते हुए कहा कि उसने उन लोगों के लिए राखी भेजी है जिनके कंधे पर इस देश का भार है.
राखी पोस्ट करने के बाद सीमा हैदर ने एक वीडियो में कहा, ‘जय श्री राम, नरेंद्र भाई मोदी जी, डॉ. मोहन भागवत जी, राजनाथ सिंह जी, योगी आदित्यनाथ जी, अमित शाह जी, ये हमने कर दी पोस्ट. पहले से इसलिए कर दी ताकि रक्षाबंधन के दिन भारत के प्रिय भाइयों को मिल जाए.
https://www.instagram.com/reel/CwPnviCABuI/?utm_source=ig_web_copy_link
सीमा हैदर ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को भाई बनाया है. उन्होंने रोली, चंदन और गुड़ के साथ राखी का पैकेट बनाकर भेजा है. राखी भेजने की तैयारी का एक वीडियो जारी किया गया है. इसमें सीमा हैदर ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गाने के साथ भाइयों को राखी भेजने की तैयारी करती दिखती हैं. उनके इस वीडियो की खासी चर्चा हो रही है. दरअसल, सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई है. सचिन मीणा से प्रेम में पड़कर सीमा के भारत आने के बाद से लगातार माहौल गरमाया हुआ है. उसके पाकिस्तानी खुफिया आईएसआई से संबंधों के मामले में जांच चल रही है. हालांकि, अभी तक इस मामले में उसके खिलाफ कुछ साबित नहीं हुआ है.