अपराधबड़ी खबरेंमध्य प्रदेश

Sehore News: घर के पानी टंकी में दो सगे भाइयों के शव मिलने से मचा हड़कंप…

Sehore News सीहोर : मंगलवार की सुबह जिले के ग्राम बोरदी कलां में एक घर में बनी हुई पानी की टंकी से दो सगे भाइयों के शव मिलने की घटना सामने आई है। जिस कारण से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।उनके अन्य दो भाइयों ने घर में बनी पानी की टंकी में शवों को देखा।मौके पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

जानकारी अनुसार इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम बोरदी कलां के रहने वाले राहुल जायसवाल और गोलू जायसवाल पिता विष्णु जायसवाल के शव घर में ही बने एक पानी के टैंक में मिला। दोनों सगे भाई है जो की गांव में ही सीमेंट की दुकान चलाते थे। हर दिन सुबह से ही वो दोनो दुकान खोलते थे। किंतु मंगलवार सुबह जब 09 बजे तक दुकान नहीं खुला तो पास में ही रहने वाले उनके भाई पंकज और नरेंद्र वहां पहुंचे।

और जब उन्होंने टंकी में झांकते हुए देखा तो उनके होश ही उड़ गए। पानी के टैंक में दोनों भाइयों के शव पड़े थे। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस मार्ग कायम कर जांच में जुटी है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?