Sehore News सीहोर : मंगलवार की सुबह जिले के ग्राम बोरदी कलां में एक घर में बनी हुई पानी की टंकी से दो सगे भाइयों के शव मिलने की घटना सामने आई है। जिस कारण से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।उनके अन्य दो भाइयों ने घर में बनी पानी की टंकी में शवों को देखा।मौके पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
जानकारी अनुसार इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम बोरदी कलां के रहने वाले राहुल जायसवाल और गोलू जायसवाल पिता विष्णु जायसवाल के शव घर में ही बने एक पानी के टैंक में मिला। दोनों सगे भाई है जो की गांव में ही सीमेंट की दुकान चलाते थे। हर दिन सुबह से ही वो दोनो दुकान खोलते थे। किंतु मंगलवार सुबह जब 09 बजे तक दुकान नहीं खुला तो पास में ही रहने वाले उनके भाई पंकज और नरेंद्र वहां पहुंचे।
और जब उन्होंने टंकी में झांकते हुए देखा तो उनके होश ही उड़ गए। पानी के टैंक में दोनों भाइयों के शव पड़े थे। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस मार्ग कायम कर जांच में जुटी है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है।