नई दिल्ली। सीनियर एडवोकेट आर वेंकटरमणि को देश का नया अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है. वह तीन साल के लिए भारत के अटॉर्नी जनरल नियुक्त किए गए हैं. वह केके वेणुगोपाल की जगह लेंगे. कानून मंत्रालय ने यह अधिसूचना जारी है. वेंकटरमणि कई राज्यों के विधिक सलाहकार भी रह चुके हैं. उनकी लिखी किताबें लॉ कॉलेजों मं भी पढ़ाई जाती हैं.
आर वेंकटरमणि तमिलनाडु के सीनियर अधिवक्ता रह चुके हैं. आंध्र प्रदेश के भी वह विशेष अधिवक्ता रह चुके हैं. साल 2010 और 2013 लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के वह सदस्य भी रह चुके हैं. आर वेंकेटरमणि की गिनती देश के चर्चित वकीलों में होती है.
देश के दिग्गज वकीलों में होती है गिनती
केके वेंकटरमणि साउथ एशियन टास्क फोर्स ऑन ज्युडिशियरी (SAARC) और सब कमेटी ऑन DPSP ऑफ NCRWC के भी सदस्य रह चुके हैं. इसे वेंकटचलैया आयोग के नाम से भी जाना जाता है. उनके लिखे आलेख भी चर्चा में रहते हैं.
इन किताबों के हैं लेखक
आर वेंकेटरमणि कानून के छात्रों के बीच भी बेहद पॉपुलर रहे हैं. वह कानून पर कई किताबें लिख चुके हैं. लैंड रिफॉर्म, जजमेंट ऑफ जस्टिस ओ चिन्नपरेड्डी, वॉल्यूम ऑफ टॉर्ट इन हल्सबरी लॉ ऑफ इंडिया जैसी किताबें भी लिख चुके हैं. उनकी एक किताब रिस्टेटमेंट ऑफ इंडियन लॉ (PIL) चर्चा में रही है.