बड़ी खबरेंब्रेकिंग न्यूजराजनीतिराष्ट्र

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री का निधन, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह राज्यमंत्री का निधन, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ डेस्क : भाजपा के पूर्व गृह राज्यमंत्री रामदयाल अहिरवार का निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। छतरपुर स्थित अपने निवास में उन्होंने अंतिम सांस ली है, रामदयाल अहिरवार महाराजपुर और चंदला से विधायक रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व राज्यमंत्री को अंतिम दर्शन के बाद श्रद्धांजलि दी । महाराजपुर स्थित उनके निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि रामदयाल अहिरवार सरल, सहज और सौम्य स्वभाव के थे। राजनीतिज्ञ के साथ वे समाजसेवी भी थे। महाराजपुर में उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रखने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा महाराजपुर हेलीपैड पहुंचे और कार द्वारा पूर्व विधायक के निवास पर रवाना हुए। इस दौरान खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, मलखान सिंह, कलेक्टर व SP समेत कई अधिकारी शामिल रहे, आज दोपहर पूर्व राज्यमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button