सेंसेक्स पहली बार 64 हजार के पार

मुंबई . घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को एक बार फिर रिकॉर्ड तेजी आई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 64 हजार और निफ्टी 19 हजार अंक के पार निकल गए. हालांकि, बाद में इनमें थोड़ी गिरावट आई और दोनों सूचकांक अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए.
बीएसई सेंसेक्स 499 अंक बढ़कर 63,915 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 634 अंक उछलकर 64,050 अंक के अपने सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई का सूचकांक निफ्टी 154 अंक बढ़कर 18,972 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. यह भी 19,011 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया था. इससे पहले सेंसेक्स ने 30 नवंबर 2022 को 63,000 अंक के पार पहुंचा था. इस साल 21 जून को सर्वकालिक उच्चस्तर 63,588.31 अंक को हुआ था.
बाजार को मजबूती मिली
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में तेजी के रुख और घरेलू बाजारों में विदेशी पूंजी की आवक बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी को नई रफ्तार मिली है. वहीं घरेलू मोर्चे पर मार्च तिमाही के महंगाई, जीएसटी, जीडीपी के उत्साहजनक आंकड़ों से भी बाजार को मजबूती मिली है.