मंदी की आशंका से सेंसेक्स में गिरावट

मुंबई. विश्व बैंक की दुनिया भर में फिर से मंदी आने की चेतावनी के बाद वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में हुई बिकवाली का असर आज घरेलू बाजार पर भी दिखा. शेयर बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली से काफी तेज भूचाल आ गया.

सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट का सिलसिला कायम रहा और यह 1,093.22 अंक लुढ़ककर 58,840.79 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1,246.84 अंक तक गिर गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 346.55 अंक की गिरावट के साथ 17,530.85 अंक पर बंद हुआ.

विश्व बैंक ने गुरुवार को कहा था कि दुनिया की तीन प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका, चीन और यूरोपीय क्षेत्र की अर्थव्यवस्था तेजी से नीचे जा रही है और इसके कारण अगले वर्ष वैश्विक स्तर पर फिर से मंदी आने की आशंका है.

सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे अधिक चार-चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई. इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, नेस्ले और रिलायंस के शेयर भी टूटकर बंद हुए. साप्ताहिक आधार में सेंसेक्स में 952.35 अंक या 1.59 प्रतिशत और ऩिफ्टी में 302.50 अंक या 1.69 प्रतिशत की गिरावट आई है.

निवेशकों के 6.19 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों के करीब 6.19 लाख करोड़ रुपये डूब गए. इस भारी गिरावट के कारण बीएसई का बाजार पूंजीकरण कल के 28587358.36 करोड़ रुपये की तुलना में आज 618536.30 करोड़ रुपये घटकर 27968822.06 करोड़ रुपये पर आ गया. इस तरह से निवेशकों को काफी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button