राष्ट्रअपराधबड़ी खबरें

राजस्थान में महिला को निर्वस्त्रत्त् घुमाने में सात आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के एक गांव में 21 वर्षीय आदिवासी महिला को निर्वस्त्रत्त् कर घुमाने का मामला सामने आया. इस घटना में पुलिस ने गुरुवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. जबकि चार अन्य को हिरासत में लिया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार दोपहर पीड़िता से मिलकर उसे 10 लाख की आर्थिक सहायता दी और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. साथ ही एसआईटी से जांच कराने की बात कही. प्रतापगढ़ के एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह मामला धरियावद थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता को वैवाहिक विवाद के चलते उसके ससुराल वालों द्वारा निर्वस्त्रत्त् कर घुमाने से जुड़ा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद धरियावद थाने में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस के अनुसार, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button