नई दिल्ली . मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले ‘सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम’ ने बंबई और गुजरात सहित सात उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए केंद्र को नामों की सिफारिश भेजी है.
बंबई हाईकोर्ट बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय के नाम की सिफारिश की है.
गुजरात हाईकोर्ट सुनीता अग्रवाल के नाम की सिफारिश की है, जो वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश हैं.
उड़ीसा हाईकोर्ट न्यायमूर्ति सुभाशीष तलपात्रा की सिफारिश की.
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर की नियुक्ति का प्रस्ताव रखा है.
केरल हाईकोर्ट न्यायमूर्ति आशीष जे. देसाई का नाम तय किया.
तेलंगाना हाईकोर्ट न्यायमूर्ति आलोक अराधे की सिफारिश.
मणिपुर हाईकोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल के नाम की सिफारिश की है.