शर्मनाक: मध्य प्रदेश में बच्ची के बाद महिला से हैवानियत

अशोक नगर. मध्य प्रदेश को शर्मसार करने वाली बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद अब महिला से हैवानियत की घटना सामने आई है. अशोक नगर जिले में चार लोगों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे खेत में फेंक दिया. पुलिस शिवपुरी निवासी पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस उपमंडल अधिकारी विवेक शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे पुलिस को मामले की सूचना मिली. पुलिस बताया गया कि म्यांपुर गांव के पास खेत में एक घायल महिला बेहोश पड़ी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 35 वर्षीय महिला को शाडोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह खेतों पर काम करने जो रहे थे, तभी महिला को खेत में पड़ा देखा. उसके शरीर पर नाम मात्र के कपड़े थे. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चार लोगों ने अगवा कर उसके साथ बलात्कार किया. वह तीन आरोपियों को जानती भी है. वारदात के बाद आरोपियों ने उसे एक खेत में फेंक दिया. एक आरोपी हत्या के मामले में गवाह है. हत्या के मामले में पीड़िता का पति आरोपी है. पति पर डेढ़ साल पहले हत्या का केस दर्ज हुआ था.

अधिकारी ने कहा कि महिला की मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण और आपराधिक धमकी के लिए भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button