नई दिल्ली. ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के दोनों उत्तराधिकारियों के नाम सोमवार को घोषित कर दिए गए. उनके इच्छापत्र के अनुसार, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ज्योतिष और सदानंद सरस्वती द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य का जिम्मा संभालेंगे.
मध्य प्रदेश के जबलपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में स्वामी स्वरूपानंद को भू-समाधि दिए जाने से पहले हुई दर्शन सभा में स्वामी सुबुद्धानंद ने उनके इच्छापत्र का वाचन किया. ब्रह्मलीन शंकराचार्य के पार्थिव शरीर के समक्ष महाराजश्री का इच्छापत्र लाल रंग के वस्त्रत्त् से निकाला गया.
इच्छा पत्र में क्या लिखा
इच्छापत्र में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने लिखा था-मैं ज्योतिष पीठ पर शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद और द्वारका शारदा पीठ पर सदानंद को उत्तराधिकारी घोषित करता हूं.
- करण जौहर-दिव्या खोसला के बीच छिड़ी जुबानी जंग?
- समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान करने से होगा देश का उत्थान : रमेन डेका
- सौतेले पिता की बर्बरता: चार साल के मासूम की हत्या से सहमा पूरा गांव
- त्योहारों में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चैन स्नेचिंग, 10 महिलाएं गिरफ्तार
- महंगाई की मार : बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम