Nationalखेलदुनिया

IND vs SA: शानदार जीत का धमाकेदार जश्न, शिखर धवन ‘गब्बर स्टाइल’ में

शिखर धवन को टीम के तमाम साथी खिलाड़ी गब्बर के नाम से भी बुलाते हैं. दिल्ली के सलामी बल्लेबाज अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं. चाहे कैच लपकने के बाद ताल ठोकना हो या जीत के बाद जश्न मनाना, उनका अंदाज निराला है. वह कामयाबी की खुशियां खुलकर मनाते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में थी. साउथ अफ्रीका की खतरनाक टीम के खिलाफ वह युवाओं की फौज की अगुवाई कर रहे थे.

सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन पर ऑलआउट हो गई. यह भारत के खिलाफ वनडे में उसका लोएस्ट टोटल स्कोर है. कुलदीप यादव ने करिश्माई गेंदबाजी की और 4.1 ओवर में 18 रन देकर चार बल्लेबाजों को चलता किया.

100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए. उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को यान्सेन को सिक्स मारकर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

भारत ने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली. मंगलवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 99 रन पर ढेर कर दिया और फिर तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार जबकि मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद ने दो-दो सफलता हासिल की.

धवन ने पहले मैच के प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने अपने यूथ ब्रिगेड पर विश्वास जताया, उन्हें प्रोत्साहित जिसे पहले मैच में मिली हार के बाद भी जारी रखा. इसका उन्हें भरपूर इनाम भी मिला. उनके युवा साथियों ने बाद के दोनों मैच में जीत का परचम लहरा दिया.

सीरीज जीतते ही ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत ने एक कलैंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने के ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत अब 2022 में सभी फॉर्मेट में 38 मुकाबला जीत चुका है और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में सभी फॉर्मेट में 38 मैच जीते थे.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए निर्णायक तीसरे वनडे में भारत ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. जब जितनी इतनी बड़ी और शानदार थी तो जाहिर है कि इसका जश्न भी धूम धड़ाके वाला होना चाहिए. यही हुआ भी. शिखर धवन ने सीरीज को फतह करने के बाद अपने यूथ ब्रिगेड के साथ ड्रेसिंग रूम में ही जश्न मनाना शुरू कर दिया, वह भी अपने स्टाइल में, पूरा गब्बर स्टाइल.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!