अक्टूबर के पहले दिन लगा झटका, एलपीजी सिलेंडर हुआ 209 रुपये महंगा

अक्टूबर के पहले दिन तेल कंपनियों ने बड़ा झटका दिया है. फेस्टिव सीजन के बीच में एलपीजी सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि, ये बढ़ोतरी 19KG कॉमर्शियल सिलेंडरों में की गई है, घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें पहले जैसी ही रहेंगी. दिल्ली में अब 19 किग्रा वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1731.50 रुपये में मिलेगा.
दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 209 बढ़ाई गई है, जिसके चलते अब ये 1522.50 रुपये के बजाए 1731.50 में मिलेगा. कोलकाता में 1636 रुपये के बजाए 1839.50 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये के बजाए 1684 रुपये और चेन्नई में 1695 रुपये के बजाए 1898 रुपये में कॉमर्शिय गैस सिलेंडर मिलेगा.
आपको बता दें कि इससे पहले सितंबर में तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में 157 रुपये की कटौती की थी. मार्च के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ये पहला बड़ा इजाफा है. इसके पहले 1 मार्च, 2023 को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये का इजाफा किया गया था.