
बाकू. निशानेबाज ईशा सिंह और शिवा नरवाल की जोड़ी ने शुक्रवार को विश्व चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सोने पर निशाना साधा. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में तुर्की की इलायडा तरहान और यूसुफ डिकेच को 16-10 से हराया. भारत एक स्वर्ण और एक कांस्य जीत तालिका में दूसरे स्थान पर है.
राइफल में मिली निराश राइफल निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन किया. मेहुली घोष और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की जोड़ी 630.2 का स्कोर कर क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रही. रमिता और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी 628.3 का स्कोर बनाकर 77 टीमों में 17वें स्थान पर रही.