पाक में स्थिति बिगड़ी, इमरान की गिरफ्तारी के आदेश

इस्लामाबाद . पाकिस्तान में मंगलवार को आर्थिक हालात और बिगड़ गए. कई शहरों में आटे और रोजमर्रा के सामान की किल्लत हो रही है. इस बीच,चुनाव आयोग ने अवमानना मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं.

हाल-बेहाल पड़ोसी मुल्क के कई शहरों में आटे की भारी किल्लत, रोजमर्रा के सामान की ऊंची दर और भारी कमी रही. बेरोजगारी, भुखमरी से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है.

मुश्किल में पूर्व पीएम पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान और अन्य नेताओं ने पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था. निसार दुर्रानी की अध्यक्षता वाली आयोग की चार सदस्यीय पीठ ने इमरान और फवाद चौधरी व असद उमर के खिलाफ वारंट जारी किया. आयोग ने पिछले अगस्त-सितंबर में नोटिस दिया था.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button