दिल्लीट्रेंडिंग न्यूज़

भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में छह आरोपी धरे

नई दिल्ली . भाजपा नेता की हत्या के मामले में द्वारका जिला पुलिस की ऑपरेशन सेल ने दो नाबालिग समेत छह लोगों को दबोच लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि वारदात को कपिल सांगवान के नंदू गैंग ने अंजाम दिया है. वारदात की जिम्मेदारी कपिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली थी. विदेश में बैठे कपिल ने अपने शूटर रोहित के जरिए वारदात की साजिश रची. रोहित ने अपने भाई सोहित, योगेश कुमार समेत राजस्थान के दो अन्य आरोपियों को भी शामिल किया. साजिश में अहम भूमिका निभाने वाले सोहित को पुलिस ने दबोच लिया. इसके बाद अरुण और दीपक समेत दोनों नाबालिगों को पकड़ा गया. 20 अप्रैल को देर रात चंडीगढ़ से मुख्य शूटर योगेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों सोहित उर्फ सचिन, योगेश कुमार, अरुण चंद और दीपक भैरवा के पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए हैं. हत्या में शामिल मुख्य शूटर अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर संशय पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि वारदात के बाद एक स्क्रीनशॉट शेयर हुआ था, जिसमें दावा किया था कि यह वारदात नंदू गैंग ने करवाई है. जांच में यह साफ नहीं है कि वह इंस्टाग्राम अकाउंट किसका है.

अकाउंट उसी दिन बनाया गया, जिस दिन स्क्रीनशॉट सामने आया. इसके बाद अकाउंट को डिलीट कर दिया गया. अभी तक यह जानकारी नहीं है कि वह इंस्टाग्राम नंदू गिरोह चला रहा है या नहीं. पोस्ट में नंदू गैंग की तरफ से लिखा गया था कि इस हत्या को हमने करवाया है. सुरेंद्र हमारे विरोधी गैंग मंजीत महाल से मिला हुआ था और उसकी मदद करता था.

चोरी की बाइक से आए थे आरोपी

पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने बताया कि 14 अप्रैल की शाम को नजफगढ़ जिला भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी सुरेंद्र मटियाला की बिंदापुर स्थित उनके ऑफिस में गोली मारकर हत्या कर दी थी. बिंदापुर थाने में हत्या का केस दर्ज कर जांच के लिए इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर सुभाष चंद और इंस्पेक्टर नवीन कुमार की संयुक्त टीम बनाई गई. टीम ने सीसीटीवी से बाइक का नम्बर मिला, लेकिन जांच के बाद पता चला वह चोरी की है. घटनास्थल के पास मिले एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अरुण, दीपक और दोनों नाबालिगों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button