गाजा पट्टी. इजरायल के साथ संघर्ष के बीच हमास की सैन्य शाखा कसाम ब्रिगेड ने कहा कि मध्य गाजा पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में उसका एक शीर्ष कमांडर मारा गया है. वहीं, इजरायल की सेना कहा कि उसने हिजबुल्ला के पांच आतंकवादियों को मार गिराया, जिन्होंने इजरायल और लेबनान के बीच की दीवार में विस्फोटक लगाने की कोशिश की थी.
अयमन नोफेल अभी तक गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी में मारा गया हमास का सबसे कुख्यात चरमपंथी है. अबू मोहम्मद के नाम से पहचाना जाने वाला नोफेल मंगलवार को इजराइली हमलों में मारा गया, जिसमें मध्य गाजा पट्टी में बुरेजी शिविर को निशाना बनाया गया. इजरायली सेना ने कहा कि सीमा पार से एंटी टैंक मिसाइल दागे जाने के बाद उसके टैंकों ने जवाबी कार्रवाई की.
अगले चारण का युद्ध उम्मीदों से परे होगा इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी के खिलाफ अगले चरण के अभियान की तैयार हो रही है. उन्होंने कहा कि अगले चरण का युद्ध उम्मीदों से परे होगा. लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने कहा, हम युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं. हमने यह नहीं कहा है कि वे क्या होंगे. हर कोई जमीनी हमले के बारे में बात कर रहा है. यह कुछ अलग हो सकता है.