दुनिया

बिहार में तीसरी बार धड़ाम हुआ पुल का स्लैब और पिलर, गंगा नदी में समा गया

बिहार में तीसरी बार धड़ाम हुआ पुल का स्लैब और पिलर, गंगा नदी में समा गया

बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में अगुवानी पुल का 9 नम्बर का पाया स्लैब और पिलर के साथ शनिवार की सुबह गंगा नदी में समा गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पुल तीसरी बार गिरा है. बावजूद इसके निष्पक्ष जांच नहीं हो पा रही है.

गंगा नदीं में बाढ़ और तेज बहाव से पिलर संख्या 9 के ऊपर का स्ट्रक्चर का कुछ हिस्सा अचानक ढह कर पानी में समा गया. स्ट्रक्चर जब पानी में गिरा तो लोग वहां पहुंचे. लोगों ने कहा कि यब पुल फिर गिर गया.

“फिर पुल गिर गया…”

बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में अगुवानी पुल का 9 नम्बर का स्लैब और पिलर के साथ शनिवार की सुबह गंगा नदी में समा गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पुल तीसरी बार गिरा है. बावजूद इसके निष्पक्ष जांच नहीं हो पा रही है

aamaadmi.in

सुल्तानगंज में गिरा था पुल
30 अप्रैल 2022 के रात में हवा के झोंके से पिलर संख्या पांच गिरा था. 4 जून 2023 को सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी गंगा घाट पर निर्माणाधीन पुल के पिलर नंबर 10, 11 और 12 अचानक गिरकर नदी में बह गए थे. पुल गिरने की घटना बिहार में सियासी बवाल खड़ा कर दिया था. पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर सवाल खड़े किए थे.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?