छोटे आईपीओ करा रहे बड़ी कमाई, मिल रहा तगड़ा रिटर्न

मुंबई. शेयर बाजार नई ऊंचाई पर है, जिससे आईपीओ की सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. वर्ष 2023 की पहली छमाही में आईपीओ लॉन्चिंग बेहद सुस्त रहा था, 08 मेनबोर्ड आईपीओ लॉन्च हुए थे. लेकिन अब आईपीओ बाजार में तेजी लौटी है और लिस्डिंग डे पर मुनाफा हो रहा है.
शुक्रवार को ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आइडियो फोर्ड 94% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. हालांकि इस साल एसएमई सेगमेंट में आईपीओ की बहार रही और निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ. एसएमई आईपीओ ने पिछले एक माह में ही 200% तक रिटर्न दिया है. वहीं आईपीओ बाजार के सेंटीमेंट में सुधार होने से ग्रे मार्केट में अनलिस्टेड शेयरों के भाव भी 25% से अधिक उछला. ग्रे मार्केट में उन कंपनियों के शेयरों की बिक्री होती है, जिनका आईपीओ अभी नहीं आया है. ग्रे मार्केट में कर्मचारियों को ईसॉप्स के माध्यम से मिले शेयरों और अन्य माध्यमों से उपलब्ध शेयरों की खरीद-बिक्री होती है.