खेलदुनियाबड़ी खबरेंराष्ट्र

तो इस वजह से नही रखा गया IND vs ENG सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे…बारिश बिगाड़ सकती है खेल…

आज IND vs ENG के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकबला खेला जाना है, जिसपर बारिश का साया मंडरा रहा है..लेकिन हैरानी वाली बात ये है की इस अहम मुकाबले के लिए कोई भी रिजर्व डे ही नही रखा गया...

आज IND vs ENG के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकबला खेला जाना है, जिसपर बारिश का साया मंडरा रहा है..लेकिन हैरानी वाली बात ये है की इस अहम मुकाबले के लिए कोई भी रिजर्व डे ही नही रखा गया…आइए जानते हैं ऐसा क्यों किया गया है…

आज होने वाले IND vs ENG के बीच दूसरे सेमीफाइनल पर सभी की निगाहें जमी हुई हैं। इस मैच का विजेता टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से मैच खेलेगी, भारतीय समयानुसार आज शाम को आठ बजे ये मैच खेला जाएगा। ICC अपने टूर्नामेंटों में आमतौर पर नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डेस्टिनेशन्स जरूर से रखता है, रिजर्व डे का मतलब तय दिन यदि मैच किसी कारण से नही हो पाता है तो अगले दिन वह मैच रखा जाए। लेकिन हैरत में डालने वाली बात यह है कि IND vs ENG के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में रिजर्व डे ही नहीं है।

जब आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी किया तो दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे ही नहीं रखा था। जिसपर सभी ने हैरानी जताई। लेकिन ICC ने अब इसपर बताया है कि दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए उसने आखिर रिजर्व डे क्यों नहीं रखा है।

प्रोविडेंस स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। गयाना में लगातार बारिश जारी है जिस कारण से इस मैच पर संकट छाया हुआ है। क्रिकेट की नियामक संस्था ने दोनों सेमीफाइनलों को लेकर इतना भेदभाव क्यों किया? ICC के प्रवक्ता ने इसपर कहा है कि अगले दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल में महज एक ही दिन का गैप है।

aamaadmi.in

प्रवक्ता ने आगे कहा कि दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम को फाइनल से पूर्व ठीक तरह से आराम करने पर्याप्त समय पाए इस कारण दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर