तो अब चलेगी उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी!

वाशिंगटन. शहरों में बढ़ रही भीड़ के बीच लोगों को जाम से बचाने के लिए एयर टैक्सी तो कई देशों में संचालित हो रही है. लेकिन पहली बार अमेरिका में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी चलाने की तैयारी है. यह टैक्सी सेवा ‘ईव’ नाम से जानी जाएगी और सबसे पहले अमेरिका के शिकागों में चलाई जाएगी. इस टैक्सी को बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. शुरुआत में 200 एयर टैक्सियां बनाने की योजना है.
बैटरी से संचालित होगी एयर टैक्सी यह बिल्कुल हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भरेगी और अपने गंतव्य पर उतरेगी. इसके बारे में बताया गया कि यात्रियों को टैक्सी की सुविधा लेने के लिए कम से कम 100-150 डॉलर का भुगतान करना होगा.
इस टैक्सी को एक बार में 65 से 100 किलोमीटर तक का सफर करने के लिए बनाया गया है. भविष्य में टैक्सी में सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. एयर टैक्सी ‘ईव’ 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य तक पहुंचने में मददगार साबित होगी.