सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के कोन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पंखे में आए करंट की चपेट में आने से पति पत्नी की जान चली गई। पुलिस सुत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत देवाटन के रहने वाले इद्रीश(32) पुत्र आलम अपनी पत्नी नजबुन खातुन (28) वर्ष और तीन बच्चियों के साथ में रहता था।
शुक्रवार की सुबह जब नजबुन खातुन अपने घर की लिपाई पोताई का कार्य कर रही थी उसी समय वह पंखे को हटाने गई तभी अचानक से कंरट की चपेट मे आकर छटपटाने लगी। पास ही में सोया पति इद्रीश जब अपने पत्नी को ऐसी स्थिति में देखा तो फौरन उसे बचाने के लिए आया और वह भी कंरट की चपेट में आ गया जिससे दोनों की ही मौत हो गई।
अचानक आए इस मौत ने गांव में कोहराम मचा दिया है। दंपती की मौत से उनकी तीन छोटी बच्चियां अनाथ हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।