दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुगम यात्रा के लिया यह बड़ा फैसला, इन 7 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में बढ़े अतिरिक्त कोच…..

रायपुर : दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और प्रतीक्षा सूची में सैकड़ो नाम देखते हुए 7 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे |

विवरण इस प्रकार है –

गाड़ी संख्या 18425/18426 पुरी-दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 01 जून 2023 से 26 जून 2023 तक तथा दुर्ग से 02 जून 2023 से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा बीकानेर से 04 जून 2023 से 29 जून 2023 तक तथा पुरी से 07 जून 2023 से 30 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 18518/18517 विशाखापटनम-कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा विशाखापटनम से 31 मई 2023 से 11 जून 2023 तक तथा कोरबा से 01 जून 2023 से 12 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा इंदौर से 30 मई 2023 को तथा पुरी से 01 जून 2023 को उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर-शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा उदयपुर से 03 जून 2023 से 24 जून 2023 तक तथा शालीमार से 04 जून 2023 से 25 जून 2023 तक उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 20861/20862 पुरी-अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 07 जून 2023 को तथा अहमदाबाद से 09 जून को उपलब्ध रहेगी ।

गाड़ी संख्या 22827/22828 सूरत-पुरी-सूरत एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा पुरी से 04 जून 2023 को तथा सूरत से 06 जून को उपलब्ध रहेगी ।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button