गणतंत्र दिवस से पहले स्पेशल सेल ने अवैध हथियार बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली . राजधानी में गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से काफी मात्र में अवैध हथियार और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गई है.
पुलिस ने बताया कि नावेद राणा और सलीम को स्पेशल सेल ने पकड़ा है. नावेद राणा हथियार तस्कर है. उसके कब्जे से पुलिस ने 10 पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद किए, जबकि सलीम हथियार निर्माता है. सलीम के पास से 24 पिस्टल और 6 अर्धविकसित हथियार व अन्य सामग्री बरामद किए हैं. पूछताछ में दोनों ने बताया कि बरामद हथियार की खेप कुख्यात गैंगस्टर गोगी गिरोह के एक सदस्य को पहुंचानी थी.
13 जनवरी से चल रहा स्पेशल सेल का ऑपरेशन स्पेशल सेल के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक गणतंत्र दिवस के दौरान किसी तरह कोई गड़बड़ी न हो, इसे देखते हुए पुलिस टीम लगातार संदिग्धों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रही है. इस क्रम में राजधानी के नरेला इलाके में छापेमारी कर शामली के रहने वाले नावेद राणा को गिरफ्तार कर लिया गया.