19 अक्तूबर से 29 नवंबर तक विशेष रेलगाड़ियां चलेंगी

नई दिल्ली . रेलवे ने त्योहार सीजन में यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाने की योजना बनाई है. 19 अक्तूबर से 29 नवंबर तक विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. इसके तहत अलग-अलग इलाकों से 51 रेलगाड़ियां चलाई जानी हैं.

त्योहार सीजन में 40 दिनों में यह गाड़ियां 1061 फेरे लगाएंगी. योजना को डाटाबेस अधिकारी द्वारा सीपीटीएम (चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर) के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है.

दरअसल, दशहरे के बाद रेलयात्रियों की भीड़ बढ़ने लगती है. सामान्य दिनों में चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए अभी से टिकट बुकिंग शुरू है. इस कारण अक्टूबर एवं नवंबर में त्योहारों के दौरान घर जाने वाले लोगों को इन गाड़ियों का टिकट नहीं मिलता है.

इसे देखते हुए रेलवे ने अभी ही योजना तैयार कर ली है. 51 रेलगाड़ियों के परिचालन की योजना तैयार है. आने वाले समय में गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.

Related Articles

Back to top button