एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला (Splitsvilla) को लेकर हमेशा से ही दर्शकों में बज बना रहा है. इस शो में अब तब न जानें कितनी जोड़ियां बन चुकी हैं. वहीं अब इसके 14वें सीजन के लिए भी लोगों में गजब की एक्साइटमेंट है. खास बात यह है कि इस बार इस शो में बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया (Social Media) संसेशन उर्फी जावेद भी नजर आने वाली हैं, जिन्हें लेकर शो की होस्ट सनी लियोनी भी बेहद एक्साइटेड नजर आईं.
शो का प्रोमो जारी हो गया है, जिसमें उर्फी जावेद सभी कंटेस्टेंट पर भड़कती नजर आ रही हैं. प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि उर्फी शो के सभी कंटेस्टेंट से गुस्से में कहती हैं, जानते हो किससे बात कर रहे हो? प्रोमो को देखकर ऐसा अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि शायद उर्फी के पास कोई पावर है. उर्फी को प्रोमो में देखने के बाद फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं.
उर्फी जावेद ‘स्प्लिट्सविला 14’ में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले रही हैं. सनी लियोन और अर्जुन बिजलानी का यह शो जल्द शुरू होने वाला है. हाल ही में सनी लियोनी ने अपने इंस्टा हैंडल से शो का एक प्रोमो वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें नए-नए चेहरे शो में एंट्री लेते नजर आए. वहीं उर्फी से शो में मिलने के बाद सनी लियोनी ने उनकी बहुत तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं उर्फी की फैन हूं , वो जिस तरह से बिंदास बोलती है और रहती है वह मुझे बहुत पसंद है , शो के दौरान भी वो बोलती है कि मैं जो दिख रही हूं वैसी ही हूं’.
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4’ में इस बार सनी लियोनी के साथ रणविजय सिंह नहीं, बल्कि टीवी के जाने माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी नजर आने वाले हैं. रणविजय सिंह कई साल से शो को होस्ट कर रहे थे, लेकिन इस बार वह किन्हीं कारणों की वजह से इसे नहीं कर पाए हैं. बता दें कि ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला एक्स4’ 12 नवंबर से वूट और एमटीवी पर आएगा.
खुद उर्फी ने इस वीडियो क्लिप को शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए सनी लियोनी का शुक्रिया अदा किया है और उन्हें टैग करते हुए स्वीट कहा है. सनी लियोनी द्वारा शेयर किए वीडियो में उर्फी कहीं ग्लैमर बिखेरते तो कहीं अपना गुस्सा निकालती नजर आई हैं. उर्फी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दर्शक उन्हें शो में देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.