मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ अपनी रिलीज से पहले ही तहलका मचा रही है, एडवांस बुकिंग में ही इस फिल्म ने तगड़ी कमाई कर ली है. एडवांस बुकिंग में जिस हिसाब से टिकटों की बिक्री चल रही है, उससे तो यह बात साफ है कि ओपनिंग डे पर फिल्म बॉक्स ऑफिस को बवाल मचा देगी. लेकिन इस बीच खास बात यह है कि रिलीज से पहले ही स्त्री 2 ने पिछली फिल्म ‘स्त्री’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सभी दर्शको में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में तो गर्दा ही उड़ा दिया है. ‘देशभर में स्त्री 2’ के पहले पार्ट यानी ‘स्त्री’ ने पहले दिन 6.82 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन अब ‘स्त्री 2’ ने तो अपने एडवांस बुकिंग में ही इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. अब तक देशभर में फिल्म के 2 लाख 40 हजार से ज्यादा टिकटों की बिक्री हो चुकी है.
रिपोर्ट के अनुसार, हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ के 2,44,759 टिकट एडवांस बुकिंग में अब तक बिक चुके हैं. जिससे फिल्म ने रिलीज से पहले ही 7.52 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर लिया है. ये भी अनुमान है कि एडवांस बुकिंग में ‘स्त्री 2’ 10 करोड़ रुपये का बिजनेस आसानी से कर लेगी.
बतादें ‘स्त्री 2’ 14 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मेकर्स की तरफ से पहले फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त रखी गई थी, लेकिन अब उससे ठीक एक दिन पहले रिलीज हो रही है.फिल्म का पहला शो रात 9.30 बजे होगा.
अमर कौशिक ने ‘स्त्री 2’ का डायरेक्शन किया है.जिसमे अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बैनर्जी जैसे सितारे नजर आने वाले है.बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ से क्लैश करने वाली है।