CRIME
यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला छात्र

सैफई. इटावा की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला. मां ने कॉलेज प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा सीबीआई जांच की मांग की है.
गोरखपुर की ज्ञानपुरम कॉलोनी निवासी शिवजी गुप्ता का 19 साल का बेटा हिमांशु सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था. वह यूनिवर्सिटी के शाक्य मुनि हास्टल में रहता था.
शनिवार देर रात उसका शव हॉस्टल के कमरे में पंखे के सहारे लटका मिला. साथी छात्रों ने पुलिस को सूचना दी. जांच में हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे खराब मिले. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. प्रभात कुमार ने कमेटी बनाकर जांच कराने के आदेश दिए हैं.