सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ LG को एक और पत्र लिखा

नई दिल्ली: जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के उपराज्यपाल को एक और पत्र लिखा है. इस बार सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को सजाने के लिए की गई खरीदारी और उसके जांच की मांग की है. सुकेश ने दावा किया है कि उसने सीएम के घर के लिए महंगे फर्नीचर और बिस्तर के लिए भुगतान किया था. सुकेश ने जो पत्र लिखा है उसमें दावा किया है कि केजरीवाल के बंगले में जो फर्नीचल लगे हैं वह सत्येंद्र जैन और सीएम केजरीवाल ने खुद चुने थे.

सुकेश ने पत्र में लिखा है कि इन फर्नीचर के अलावा क्रॉकरी का भी भुगतान किया. 15 थाली प्लेट और 20 चांदी के गिलास और कुछ मूर्तियां आधिकारिक आवास पर पहुंचाए गए. सुकेश ने पत्र में लिखा है कि 45 लाख रुपये का ऑलिव ग्रीन रंग का 12 सीटर डाइनिंग टेबल, बेडरूम के लिए 34 लाख रुपये के ड्रेसिंग टेबल, सात आइने, दीवार घड़ियां यह सब उसने खरीदा और बिल का भुगतान किया है.
सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि केजरीवाल के आवास में जो फर्नीचर लगा है, वह सत्येंद्र जैन और केजरीवाल ने खुद चुना था. उसने चिट्ठी में लिखा है कि उनके फोटो को व्हाट्सएप और फेस टाइम चैट के जरिये मुख्यमंत्री और जैन के मोबाइल पर भेजा था. अपनी चिट्ठी में उसने कई फर्नीचर खरीदने का दावा किया. इसका उसने ब्योरा भी दिया है.

व्हाट्सएप चैट उपलब्ध करवाने का किया दावा
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में दावा किया है कि उसने जो फर्नीचर बताए हैं, सब उसने खुद मुंबई और दिल्ली से खरीदे हैं क्योंकि ये सब इटली और फ्रांस से आयात हुए थे. सभी पेमेंट मेरी फर्म न्यू एक्सप्रेस पोस्ट एंड एलएस फिशरीज की ओर से की गई है. उसने दावा किया कि इन सब का रिकॉर्ड जांच एजेंसी को दे सकता हूं. साथ ही उनसे केजरीवाल और सिसोदिया के साथ हुई व्हाट्सएप चैट को उपलब्ध कराने का दावा किया है.

चिट्ठी में उसने लिखा है कि सारा फर्नीचर सीधे केजरीवाल के दफ्तर भेजा गया था, जहां से उसके कर्मचारी रिषभ शेट्टी ने उसे मुख्यमंत्री के आवास पर लगाया था. सुकेश ने लिखा है कि सत्येंद्र जैन उसके चेन्नई स्थित घर गए थे, जहां उन्होंने फोटो खींची थी और उसे केजरीवाल को दिखाई थी, जिसके बाद से केजरीवाल उस पर वैसे ही हाइएंड फर्नीचर खरीदने का दबाव बना रहे थे. उसने दावा किया कि एक साउथ इंडियन ज्वेलर से केजरीवाल ने 90 लाख की चांदी की क्रॉकरी मंगाई थी. इसके बदले उसे करोल बाग प्रोजेक्ट में अलॉटमेंट दिया था. सुकेश ने उपराज्यपाल से केजरीवाल के आवास के निर्माण पर हुए खर्च की जांच कराने की मांग की है, ताकि सच सामने आ सके.