नई दिल्ली : सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की अमेजिंग लव स्टोरी वाली फिल्म गदर एक प्रेम कथा’ तो आज भी लोगों के दिलों में बसता है। जिसका सेकंड पार्ट का वेट फैंस बेहद ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म का सबसे ज़्यादा पॉपुलर गाना ‘उड़ जा काले कावा’ के नये वर्जन रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमे तारा सिंह और सकीना बन एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की इस गाने ने 22 साल पहले आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ की याद ताजा कर दी है। गदर एक प्रेम कथा के ओरिजनल सॉन्ग ‘उड़ जा काले कावा’ को उदित नारायण और अलका याज्ञनिक ने अपनी आवाज से आइकॉनिक बना दिया था।अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। बता दें कि ‘गदर 2’ में भी सनी देओल और अमीषा पटल लीड रोल में हैं. वहीं नए वर्जन को मिथुन ने रिक्रिएट और रीअरेंज किया है।
1,004 1 minute read