Suriya 44 film’s promo: साउथ सुपरस्टार सूर्या के 49 जन्मदिन पर निर्देशक कार्तिक सुभाराज ने उन्हें तोहफे के रूप में नई फिल्म का प्रोमो लान्च किया है। सूर्या की आगामी फिल्म का नाम है ‘सूर्या 44’। फैंस सूर्या की इस फिल्म की पहली झलक पाकर बेहद उत्साहित हैं। इस प्रोमो में सूर्या का अब तक का सबसे खतरनाक लुक देखने को मिला। प्रशंसक को ‘सूर्या 44’ का प्रोमो बेहद पसंद आया अब वह इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
76 Less than a minute