अग्रसेन स्कूल पुरानी बस्ती के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए सुशील सन्नी अग्रवाल

रायपुर . दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पुरानी बस्ती में स्थित अग्रसेन महाविद्यालय में तरंग 2023 एवं 38वाँ वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल समाज के द्वारा संचालित जगदीश कुमार दानी शिक्षण संस्था एवं स्व. कमला देवी नकदेव प्रसाद एजुकेशन सोसायटी द्वारा किया गया था.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सुशील सन्नी अग्रवाल छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल शामिल हुए. श्री अग्रवाल ने सरस्वती माता की प्रतिमा में दीप प्रज्जवलित कर समस्त विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद मांगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को देखकर श्री अग्रवाल मंत्रमुग्ध हो गये. श्री अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए अग्रसेन पब्लिक स्कूल के संचालक, प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकगणों का सादर धन्यवाद देते हुए कहा की बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति देखकर अपने स्कूल के दिन याद आ गये. श्री अग्रवाल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में श्रमिकों के पुत्र एवं पुत्रियों के उज्जवल भविष्य हेतु संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देते कहा कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर श्रमिक भाईयों के बच्चे उच्च शिक्षा एवं रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

इस अवसर पर दाऊ नीलेश अग्रवाल, अजय दानी, दाऊ समीर अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, श्रीमती ललिता अग्रवाल सहित भारी संख्या में छात्र/छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे.
