रायपुर में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज… अंबेडकर अस्पताल में भर्ती

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है. मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मरीज के सैंपल कलेक्ट कर पुणे लैब जांच के लिए भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि होगी.
मरीज रायपुर के जैतू साव मठ मंदिर में एक है, जिसमें ये लक्षण देखे गए है. सीएमओ डॉ मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण हैं, सैम्पल पुणे लैब भेज दिए है, रिपोर्ट आने के बाद कह पाएंगे कि मंकीपॉक्स हैं या नही.
डॉ बघेल के मुताबिक युगल किशोर 13 साल का है और कांकेर का रहने वाला हैं। बीते 15 दिनों से शरीर में छोटी- छोटी फुंसी हुई थी जिसे दवाई लगा कर ठीक करने का प्रयास कर रहा था लेकिन अंत में फोड़े फुंसी ने घाव का रूप ले लिया और मवाद भर आया, हालत बिगड़ने पर मंगलवार की रात बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस बात को गम्भीरता से लेते हुए नगर निगम द्वारा मंदिर के बाहर दवाई का छिड़काव किया गया हैं वही अगले 1 हफ्ते के लिए मंदिर को सील कर दिया गया हैं.