
नई दिल्ली. पाकिस्तान सीमा से घुसपैठ पर नकेल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती जिहादी गतिविधियों को लेकर सतर्कता बढ़ाई है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा को आतंकियों की पनाहगाह बनाने की कोशिश लगातार जारी है.
पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई इस सीमा को अपने नापाक इरादों के लिए इस्तेमाल करने में जुटी है. सुरक्षा बल से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर कई संवेदनशील बिंदु बनते जा रहे हैं. कई जगहों पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसी समन्वय के साथ काउंटर प्लान पर काम कर रही हैं. एजेंसियों के मुताबिक नेपाल में सक्रिय कुछ एनजीओ को इस्लामिक देशों से फंड भी मिल रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की चिंता है कि भारत-नेपाल सीमा खुली होने का फायदा आतंकी उठा सकते हैं. इसी तरह की चिंता म्यांमार सीमा को लेकर पूर्वोत्तर के लिए जताई गई है. जहां पर बाड़ नहीं है उन इलाकों का दुरुपयोग किया जा सकता है.
पाकिस्तान की आईएसआई नेपाल में काफी सक्रिय है. भारत-नेपाल की खुली सीमा होने की वजह से आतंकियों के लिए भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की साजिश रच सकता है. हाल ही में हुई डीजीपी, आईजीपी कॉन्फ्रेंस में भी इस मामले पर चर्चा हुई थी.