खेलबड़ी खबरेंराष्ट्र

T20 World Cup Final : यदि बारिश से धुल गया IND VS SA का फाइनल मैच तो क्या होगा?किसे मिलेगी ट्रॉफी…

T20 World Cup Final का रोमांच अब शुरू होने में बस कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. भारत और साउथ अफ़्रीका की टीम बड़े जोरो शोरो से इसकी तैयारियों में लगी हुई हैं.

T20 World Cup Final का रोमांच अब शुरू होने में बस कुछ ही घंटे शेष बचे हैं. भारत और साउथ अफ़्रीका की टीम बड़े जोरो शोरो से इसकी तैयारियों में लगी हुई हैं. लेकिन चिंता की बात ये है की इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. बाबेडोस में होने वाला ये मैच बारिश से भी धूल सकता है.और यदि ऐसा होता है, तो क्या होगा. आइए जानते हैं…

T20 World Cup Final में बनेगा इतिहास

पहली बार किसी ICC इवेंट के फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका वाले पहुंचे हैं. इससे पहले किसी वनडे या T20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल इनकी मेंस टीम ने कभी भी नहीं खेला है. वहीं भारतीय टीम ने साल 2007 में T20 World Cup जीता था. इस फ़ॉर्मेट का यह पहला world cup था. ऐसे में अब आज दोनों में से जो भी टीम विजेता, इतिहास का तो बनना तय है. लेकिन फाइनल के इसी तगड़े मुकाबले के बीच बारिश रोड़ा बने खड़ी है।

फ़ाइनल में यदि ऐसा कुछ हो जाता है, तो इसके परिणाम के लिए कम से कम 10 ओवर्स का गेम तो होना ही चाहिए. ये भी जान लें की ICC ने इस world cup के लिए रिज़र्व डे रखा हुआ है. मतलब की ये गेम अगले दिन भी खींचा जा सकता है. लेकिन यदि 29 तारीख को कुछ ओवर्स फेंक दिए जाते है, तो रिज़र्व डे यानी अगले दिन 30 तारीख को गेम फिर से वहीं से शुरू होगा.

इस मैच में अंपायर्स यदि चाहें तो 29 तारीख के गेम में 190 एक्स्ट्रा मिनट तक का यानी तीन घंटे से ज्यादा का वक्त भी ऐड कर सकते हैं. लेकिन इतने के बाद भी और रिज़र्व डे में भी मैच संभव नहीं हो पाया, तो ICC के द्वारा सुपर ओवर की व्यवस्था की गई है. मतलब सुपर ओवर से भी विजेता तय हो सकता है. लेकिन यह भी नहीं हुआ तब, तो इंडिया और साउथ अफ़्रीका दोनो ही जॉइंट विजेता घोषित कर दी जाएगी।

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
गीता में श्री कृष्ण के ये उपदेश कम कर देंगे उदासी एक दिन में कितने कप चाय बेच लेता हैं डॉली चायवाला? अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान