बहन के प्रेम विवाह पर ताना दिया तो मार डाला

नई दिल्ली. जहांगीरपुरी इलाके में बहन के प्रेम विवाह करने पर ताना मारने से नाराज शख्स ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हमलावर टिप्पणी करने से इस कदर नाराज था कि उसने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ 30 से 35 वार किए और चाकू भी शरीर में छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने तीन नाबालिगों समेत चार को दबोच लिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 26 वर्षीय राहुल के तौर पर हुई है. वह जहांगीरपुरी थाने का घोषित बदमाश है. उस पर बीस मुकदमे दर्ज हैं. बताया जाता है कि इलाके में रहने वाले चिराग की बहन ने तीन-चार साल पहले प्रेम विवाह कर लिया था. चिराग को जानकारी मिली कि बहन की शादी में राहुल का हाथ है. उधर, राहुल अक्सर इस प्रेम विवाह को लेकर चिराग पर व्यंग्य करता था.
इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले दोनों में विवाद भी हो गया था. शनिवार रात को राहुल जहांगीरपुरी ई ब्लॉक में घूम रहा था. तभी चिराग अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ आया और राहुल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. स्थानीय लोगों ने घायल को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.