विभिन्न मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ में शिक्षक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित…
विभिन्न मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ में शिक्षक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, बच्चों की पढ़ाई होगी प्रभावित...

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है। इसी बीच प्रदेश में इस समय लगातार हड़ताल चल रही है। इसी क्रम में 1 लाख से ज्यादा सहायक शिक्षक आज से हड़ताल पर जा रहे हैं। वेतन विसंगति व प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर समस्त लाभ दिये जाने की मांगों को लेकर सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले आज से आंदोलन की शुरुआत हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लाक स्तर पर आज से आंदोलन की शुरुआत होगी, जिसके बाद राजधानी की तरफ प्रदेश भर के सहायक शिक्षक कूच करेंगे।
फेडरेशन ने कहा है कि जिनका चुनाव कार्य में ड्यूटी लगा है उनके लिए जिला अध्यक्ष कलेक्टर और ब्लॉक अध्यक्ष संबंधित एसडीएम से आवेदन देकर कार्य में असमर्थता के लिए आवेदन देंगे। चूंकि निर्वाचन अनिवार्य कार्य है उसको ध्यान में रखकर अगर 1 से 2 घंटे कार्य हेतु कहा जाता है तो स्थिति में काली पट्टी लगाकर अविहित अधिकारी का कार्य करेंगे।