खेलखास खबरट्रेंडिंग न्यूज़बड़ी खबरें

पहली जीत के साथ टीम इंडिया सुपर- 4 में        

पल्लेकेले (श्रीलंका) . भारतीय टीम ने सोमवार को एशिया कप में अपनी पहली जीत के साथ सुपर चार का टिकट भी कटा लिया. बारिश के चलते टीम इंडिया ने नेपाल पर डकवर्थ लुईस पद्धति से दस विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. ग्रुप ए से पाक और भारत दोनों ही आगे बढ़ने में सफल रहे. नेपाल दो हार के साथ बाहर हो गया.

भारत ने श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में नेपाल को एकतरफा अंदाज में हराते हुए सुपर-फोर में एंट्री मारी. बारिश के कारण मैच बीच-बीच में कई बार रोकना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार पहले गेंदबाजी चुनी. मगर भारत के खिलाफ पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी नेपाली टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट का दिल जीत लिया.

बारिश ने डाला खलल टॉस हारकर पहले खेलते हुए नेपाल ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने जब 2.1 ओवर में बिना नुकसान के 17 रन बनाए थे तब बारिश से खेल रोकना पड़ा. इससे पहले नेपाल की पारी के दौरान भी बारिश से एक घंटे तक खेल नहीं हो पाया था. भारत को 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया जो उसने बिना विकेट खोए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने नाबाद 74 और शुभमान गिल ने नाबाद 67 रन बनाए.

इससे पहले नेपाल को ऑलआउट करने के लिए भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए. पाक ने जिस नेपाल को 104 रन ढेर कर दिया था उसी ने भारत के खिलाफ दो सौ से ज्यादा रन बना डाले. आसिफ शेख ने 58 और आठवें नंबर पर सोमपाल कामी ने 48 रन बनाए. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

कुशल-आसिफ की साझेदारी नेपाल को कुशल भुर्टेल (38) और आसिफ ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़कर ठोस शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने 59 गेंद तक भारतीय आक्रामण का खुलकर सामना किया. भारत को पहली सफलता शार्दुल ने कुशल को ईशान के हाथों विकेट के पीछे कैच करवाकर दिलाई. हालांकि इसके बाद जडेजा की फिरकी चली और उन्होंने 36 रन के अंदर तीन विकेट लेकर नेपाल पर दबाव बनाया.

आसिफ ने एक छोर संभाले रखा और 88 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद सिराज ने उन्हें शार्ट कवर पर कैच देने के लिए मजबूर किया और इस बार कोहली ने भी कोई गलती नहीं की. आसिफ ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए. गुलशन झा (23) सिराज ने ईशान के हाथों कैच करवाया. दीपेंद्र सिंह ऐरी (29) ने सोमपाल के साथ सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की.

श्रीनाथ ने 250 वनडे में रेफरी की भूमिका निभाई

जवागल श्रीनाथ आईसीसी मैच रेफरी के रूप में 250 वनडे मैच में सेवाएं देने वाले चौथे अंपायर बने. उनके अलावा रंजन मदुगले, क्रिस ब्रॉड और जेफ क्रो ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. 2006 में आईसीसी मैच रेफरी बने श्रीनाथ 65 टेस्ट, 118 टी-20 और 16 महिला टी-20 में भी रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं.

जडेजा सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय

रवींद्र जडेजा वनडे एशिया कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान की बराबरी. वह 16 मैच में 4.30 की इकोनॉमी से 22 विकेट चटका चुके हैं. वहीं इरफान ने 2004 से 2012 तक 12 मैच में 5.54 की इकोनॉमी से इतने ही विकेट लिए हैं.

भारत ने पहले पांच ओवर में टपकाए तीन कैच

भारत का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा. पहले पांच ओवर में भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने तीन कैच टपकाए. भारत के पास पहली सात गेंदों में ही नेपाल के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेजने का मौका था. शमी की पारी के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर श्रेयस ने कुशल जबकि सिराज की पहली गेंद पर कोहली ने आसिफ का आसान कैच टपकाया. कुशल को ईशान ने भी जीवनदान दिया. इसका फायदा उठाकर शेख ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत की पूरे मैच में फील्डिंग भी दोयम दर्जे की रही.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button