वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयार, इनके नेतृत्व में खेलेगी टीम इंडिया वर्ल्ड कप, इस अनुभवी खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह ..
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया तैयार, इनके नेतृत्व में खेलेगी टीम इंडिया वर्ल्ड कप, इस अनुभवी खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह ..

न्यूज डेस्क : खेल जगत से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है। आपको बता दे की तिम बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वर्ल्ड कप का 13वां सीजन 5 अक्टूबर से शुरू होना है। जिसे लेकर आज भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टीम करीब करीब वैसी ही नजर आ रही है जैसी एशिया कप 2023 में दिख रही है। हालांकि यह कयास लगाए जा रहा है, की 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं।
सब बड़ी बात इस बार की यह है, की विश्व कप में भारतीय टीम से कुछ दिग्गज प्लेयर्स को बहार कर दिया गया है। इसमें सबसे बड़ा नाम शिखर धवन का है। इसके अलावा संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल नहीं किया गया है।
ये है विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।